दूसरे पति से दिया था धोखा, एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी! झेला 2 शादी टूटने का दर्द

15 AUG 2025

Photo: Instagram @rukhsarrehman

एक्ट्रेस रुखसार रहमान दो असफल शादियां झेल चुकी हैं. पहली से तो वो खुद ही किसी तरह बचकर निकली थीं, लेकिन उनके दूसरे पति ने उन्हें चीट किया था. 

रुखसार को मिला था धोखा

Photo: Instagram @rukhsarrehman

फ्री प्रेस जर्नल से रुखसार ने बताया कि कैसे उन्होंने दिल टूटने के दर्द, समाज के तानों और जजमेंट्स का सामना किया, और क्यों उन्होंने कड़वाहट को अपने जीवन पर हावी नहीं होने दिया.

Photo: Instagram @rukhsarrehman

रुखसार की असद अहमद से हुई पहली शादी के टूटने बाद भी उनका भरोसा नहीं डगमगाया, वो बोलीं- मुझे लगता है कि मेरे खुदा पर भरोसे, किस्मत में विश्वास और धैर्य ने मुझे संभाला. 

Photo: Instagram @rukhsarrehman

कभी-कभी सब्र टूट भी जाता था, पर मैंने बस खुद को सौंप दिया. अगर आपकी निजी जिंदगी खराब चल रही है, तो वो आपके पेशे, दोस्तों और परिवार पर भी असर डाल सकती है.

Photo: Instagram @rukhsarrehman

रुखसार की दूसरी शादी फिल्म मेकर फारुक कबीर से हुई थी, हालांकि जल्द ही तलाक भी हो गया. एक्ट्रेस ने इशारा किया कि फारुक ने उन्हें धोखा दिया था. इसपर उन्होंने गुस्सा भी जाहिर किया.

Photo: Instagram @rukhsarrehman

रुखसार बोलीं- कभी-कभी एक औरत भी आपकी शादी तोड़ सकती है. औरत भावनाओं से भरी होती है और बहुत कुछ कर सकती है. मर्दों को भी हमें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

Photo: Instagram @rukhsarrehman

हमें झूठा प्यार या उम्मीद नहीं देनी चाहिए सिर्फ इसलिए कि उन्हें हमारे साथ शारीरिक संबंध बनाने हैं. किसी औरत को बेवकूफ मत बनाओ.

Photo: Instagram @rukhsarrehman

रुखसार ने नाराजगी जताते हुए दादी को अपनी इंस्पिरेशन बताया और कहा कि शादी बचाने की सारी जिम्मेदारी औरतों पर ही डाल दी जाती है. महिलाओं को जज करना सबसे आम और आसान काम होता है. 

Photo: Instagram @rukhsarrehman