बहुत-बहुत बधाई हो! ‘पिया अलबेला’ फेम एक्ट्रेस शीन दास शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड संग नई जिंदगी की शुरुआत की है.
30 साल की शीन दास ने रोहन संग कश्मीर की वादियों में सात फेरे लिए. दोनों की शादी 22 अप्रैल को हुई है.
लाल जोड़े में कश्मीरी दुल्हन बनीं शीन दास बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने रेड ब्राइडल लहंगा पहना, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ है.
हैवी ज्वैलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया. कश्मीरी ब्राइड्स की तरह शीन दास ने सिर को भी ढका हुआ है.
व्हाइट शेरवानी में दूल्हे राजा रोहन काफी जंच रहे हैं. उन्होंने अपने लुक को रेड पगड़ी के साथ कंप्लीट किया.
शादी से पहले शीन की हल्दी की रस्म हुई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. हल्दी में येलो सूट पहने वो काफी स्टनिंग लग रही हैं.
एक्ट्रेस के वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस उन्हें ढेर सारी बधाइयां और गुड विशेज दे रहे हैं.
शीन दास की बात करें तो उन्होंने पिया अलबेला, इंडियावाली मां जैसे शोज में काम किया है.
एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन की ऊंचाई में भी नजर आ चुकी हैं.