12 Jan, 2023
(PC: Nyrraa M Banerji Instagram)
बिकिनी पहनकर एक्ट्रेस ने रेत पर दिए पोज, सेंशुअस लुक से किया घायल
टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने अपनी नई तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
नायरा बनर्जी ने बीच पर चिल करते हुए अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं.
व्हाइट बिकिनी में नायरा बनर्जी का सेंशुअस लुक बेहद किलर है.
नायरा ने व्हाइट बिकिनी संग व्हाइट ईयररिंग्स कैरी किए हैं.
ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप में नायरा स्टनिंग लग रही हैं. उनका लुक देखने लायक है.
नायरा ने व्हाइट बिकिनी संग नेट का स्टाइलिश स्कर्ट भी पेयरअप किया है. वे गॉर्जियस लग रही हैं.
नायरा ने इस सेंशुअस लुक में कई किलर पोज दिए हैं. कभी रेत पर बैठकर तो कभी खड़े होकर नायरा का हर पोज कमाल लग रहा है.
नायरा बनर्जी इन दिनों टीवी शो ‘पिशाचिनी’ में दिखाई दे रही हैं. उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
ये भी देखें
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं
Top News: उम्र में छोटी हीरोइनों संग कमल हासन का रोमांस, सारा-सिद्धांत का टूटा रिश्ता!
4 शादियां-कई गर्लफ्रेंड्स, प्यार में 'इमोशनल फूल' बना एक्टर, बोला- मानता हूं कि...
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल