12 Jan, 2023
(PC: Nyrraa M Banerji Instagram)
बिकिनी पहनकर एक्ट्रेस ने रेत पर दिए पोज, सेंशुअस लुक से किया घायल
टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने अपनी नई तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
नायरा बनर्जी ने बीच पर चिल करते हुए अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं.
व्हाइट बिकिनी में नायरा बनर्जी का सेंशुअस लुक बेहद किलर है.
नायरा ने व्हाइट बिकिनी संग व्हाइट ईयररिंग्स कैरी किए हैं.
ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप में नायरा स्टनिंग लग रही हैं. उनका लुक देखने लायक है.
नायरा ने व्हाइट बिकिनी संग नेट का स्टाइलिश स्कर्ट भी पेयरअप किया है. वे गॉर्जियस लग रही हैं.
नायरा ने इस सेंशुअस लुक में कई किलर पोज दिए हैं. कभी रेत पर बैठकर तो कभी खड़े होकर नायरा का हर पोज कमाल लग रहा है.
नायरा बनर्जी इन दिनों टीवी शो ‘पिशाचिनी’ में दिखाई दे रही हैं. उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
ये भी देखें
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...
6 बच्चों का पापा बनेगा यूट्यूबर? दूसरी पत्नी भी देगी गुडन्यूज, पायल बोलीं- दर्जन बच्चे चाहिए
महाकुंभ से वायरल हुईं तान्या कमाती हैं करोड़ों, गरीब लड़के को बनाएंगी दूल्हा, बोलीं- नियति...