57 साल के एक्टर ने डिवोर्स में दी मोटी एलिमनी? एक्स वाइफ ने किया खुलासा

6 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

57 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी अपनी दूसरी शादी के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. आशीष से तलाक के बाद उनकी एक्स वाइफ पीलू विद्यार्थी भी अपनी खुद की पहचान बनाने में लगी हैं.

पीलू विद्यार्थी ने कही ये बात

अब एक नए इंटरव्यू में पीलू ने बताया कि आशीष की शादी के बाद मीडिया में कैसे उन्हें लेकर बातें बनाई जा रही थीं. पीलू ने कहा कि उन्हें सामने आकर खुद को साबित करना पड़ा था.

उन्होंने कहा, 'मुझे याद है मेरा एक इंटरव्यू वायरल हुआ था. की लोगों ने उसे पढ़ा और उसपर बहस की थी. ज्यादातर लोगों ने अच्छी बातें कहीं लेकिन कुछ 20-30 लोग निगेटिविटी फैलाने में लगे थे.'

उन्होंने आगे कहा, 'किसी ने कहा था कि मैंने सुना है कि उन्हें 'मोटी एलिमनी मिली है'. 'कुछ तो गड़बड़ है'. 'ये सब आंखों का धोखा है.''

पीलू विद्यार्थी ने कहा कि यही जिंदगी है. ऐसा ही होता है. तलाक इतने आसान नहीं हो सकते. लेकिन मैं इस बारे में अब नहीं सोचती हूं.'

पीलू ने नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'अकेली' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं. उन्होंने अपने रोल के लिए मेहनत भी की थी.

पीलू के एक्स हसबैंड आशीष विद्यार्थी की बात करें तो उन्होंने इस साल मई में रूपाली बरुआ से दूसरी शादी की थी. ये शादी कोलकाता में हुई थी.

एक्स हसबैंड की दूसरी शादी पर रिएक्ट करते हुए पीलू ने कहा था कि वो खुश हैं. उन्हें जीवनसाथी चाहिए था. इसलिए उन्होंने शादी की. लेकिन अब वो जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं.