चोली की जगह बांधी पट्टी? कौन है ये सेलेब
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में कई सेलेब्स ने जलवे बिखेरे. इस बीच एक स्टार ऐसी भी थीं जिन्होंने सभी के होश उड़ा दिए.
ये स्टार कोई और नहीं स्टाइलिस्ट और फैशन आंत्रप्रेन्योर पर्णिया कुरैशी हैं.
पर्णिया कुरैशी की दोस्ती सलमान खान की बहन अर्पिता और फेमस स्टाइलिस्ट तान्या घावरी से है.
पर्णिया कुरैशी एकदम अलग अंदाज का लहंगा-चोली पहनकर पहुंची थीं. उनकी पट्टी जैसी चोली ने सभी का ध्यान खींचा.
pernia qureshi
पर्णिया कुरैशी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
उन्हें तान्या घावरी संग पार्टी में डांस करते देखा जा सकता है.
pernia qureshi
स्टाइलिस्ट होने के साथ-साथ पर्णिया कुरैशी क्लासिकल डांसर भी हैं. उन्होंने कुचीपुड़ी डांस सीखा हुआ है.
पर्णिया कुरैशी ने सोनम कपूर की फिल्म आयशा के लिए कॉस्टयूम डिजाइन की थी.