pernia qureshi
21 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: योगेन शाह और इंस्टाग्राम
aajtak logo

चोली की जगह बांधी पट्टी? कौन है ये सेलेब

Urfi javed black deep neck dress

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में कई सेलेब्स ने जलवे बिखेरे. इस बीच एक स्टार ऐसी भी थीं जिन्होंने सभी के होश उड़ा दिए.

pernia qureshi

ये स्टार कोई और नहीं स्टाइलिस्ट और फैशन आंत्रप्रेन्योर पर्णिया कुरैशी हैं. 

pernia qureshi

पर्णिया कुरैशी की दोस्ती सलमान खान की बहन अर्पिता और फेमस स्टाइलिस्ट तान्या घावरी से है.

पर्णिया कुरैशी एकदम अलग अंदाज का लहंगा-चोली पहनकर पहुंची थीं. उनकी पट्टी जैसी चोली ने सभी का ध्यान खींचा.

pernia qureshi

पर्णिया कुरैशी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

उन्हें तान्या घावरी संग पार्टी में डांस करते देखा जा सकता है.

pernia qureshi

स्टाइलिस्ट होने के साथ-साथ पर्णिया कुरैशी क्लासिकल डांसर भी हैं. उन्होंने कुचीपुड़ी डांस सीखा हुआ है.

पर्णिया कुरैशी ने सोनम कपूर की फिल्म आयशा के लिए कॉस्टयूम डिजाइन की थी.