क्या आपको 'पीछे देखो पीछे...', वायरल वीडियो वाला बच्चा याद है? वायरल वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बने अहमद शाह ने अपनी क्यूटनेस से हर किसी को दीवाना बना लिया था.
अहमद शाह को उनके वायरल वीडियो ने पाकिस्तान के साथ इंडिया में भी स्टार बना दिया. अहमद के वीडियोज जिसने भी देखे वो खुद को Awww कहने से रोक नहीं पाए.
फैंस के दिलों पर राज करने वाले अहमद शाह अब काफी बड़े हो गए हैं. लेकिन उनकी क्यूटनेस अभी भी बरकार है.
अहमद शाह की लंबी कद-काठी देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
अहमद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने भाइयों संग अक्सर पोस्ट शेयर करके फैंस को ट्रीट देते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesअहमद शाह पाकिस्तानी शो शान-ए-रमजान में अपने क्यूट और नटखट अंदाज से धमाल मचा रहे हैं. अहमद को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
अहमद शाह के एक अंकल ने उनका 'पीछे देखो पीछे...' वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. इसके बाद जो हुआ वो आपके सामने है.
अहमद के चबी चीक्स, एडोरेबल स्माइल और गोल चश्मे ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया. देखते ही देखते अहमद स्टार बन गए.
विराट कोहली से लेकर भारती सिंह तक, कई इंडियन सेलिब्रिटीज भी अहमद के डायलॉग 'पीछे देखो पीछे...' की मिमिक्री कर चुके हैं.
अहमद शाह के वीडियोज देखकर किसी का भी चेहरा खिल उठता है. फैंस के नन्हे अहमद अब काफी बड़े हो गए हैं. तो अहमद शाह से मिलकर आपको कैसा लगा?