मां ने किया सुसाइड, स्कूल में हुआ बुली, मुश्किलों ने एक्टर को तोड़ा, फिर यूं बना सुपरस्टार

26 जून 2025

फोटो सोर्स: AFP/AP

इंटरनेट के Zaddy कहलाने वाले पेड्रो पास्कल, हॉलीवुड के नए फेवरेट एक्टर हैं. 50 साल के पेड्रो की नई फिल्म 'Materialists' सिनेमाघरों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है.

पेड्रो ने झेलीं दिक्कतें

इसके अलावा 'द लास्ट ऑफ अस', 'द मैंडलोरियन', 'द फैंटास्टिक फोर' और यहां तक कि 'एवेंजर्स डूम्सडे' में भी पेड्रो पास्कल काम कर रहे हैं. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में अपार सफलता पाने से पहले एक्टर ने काफी कुछ सहा था.

वैनिटी फेयर संग इंटरव्यू में पेड्रो पास्कल ने अपने बुरे और मुश्किल दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि बचपन में स्कूल में उन्हें बुली किया जाता था. अजीब और सेंसिटिव कहकर उनका मजाक बनता था. तब मां ने उनका स्कूल बदला था.

थोड़ा बड़ा होने पर पेड्रो पास्कल ड्रग्स के चक्कर में फंस गए थे. 16 साल की उम्र में वो एसिड करके लॉस एंजलिस में रातभर घूमते थे. पेड्रो 4 साल की उम्र से फिल्मों के दीवाने थे. लेकिन 30 की उम्र तक उन्हें कोई रोल नहीं मिला था.

हालांकि एक्टर ने हार नहीं मानी. उन्होंने न्यूयॉर्क के NYU से एक्टिंग की पढ़ाई की. उनका करियर शुरू होने से पहले ही उनकी मां ने सुसाइड कर दुनिया को अलविदा कह दिया था. सभी दिक्कतों का सामना करते हुए पेड्रो खड़े रहे.

आज पेड्रो पास्कल, 50 साल की उम्र में इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई दीवाने हैं. जो उनकी हर बात और अदा पर मरते हैं. 4 साल की उम्र से देखा एक्टर बनने का सपना वो पूरा कर चुके हैं.