'मां नहीं बन सकती, पति नहीं चाहता बच्चा गोद लेना', पायल का संग्राम पर आरोप

27 Dec 2024

Credit: Payal Rohtagi

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह कुछ दिनों से सुर्खियों में आए हुए हैं. यूट्यूब पर एक्ट्रेस लगातार लड़ाई-झगड़ों के व्लॉग्स शेयर कर रही हैं. 

पायल ने फिर शेयर किया वीडियो

पायल और संग्राम के बीच ये सब होते देख फैन्स शॉक्ड हैं. पायल ने नया व्लॉग अपलोड किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि संग्राम बच्चे को अडॉप्ट नहीं करना चाहते क्योंकि परिवार मना कर रहा है. 

पायल और संग्राम ने पहले 12 साल एक-दूसरे को डेट किया. फिर साल 2022 में आगरा में दोनों ने शादी की थी. शादी के 2 साल बाद बेबी को अडॉप्ट करने की बात उठ रही है. 

पायल काफी मुश्किल समय से गुजर रही हैं. लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने दिखाया कि उन्होंने संग्राम से उनका बर्थ या एजुकेशन सर्टिफिकेट मांगा जिससे वो बच्चे को अडॉप्ट कर सकें, लेकिन संग्राम ने देने से इनकार कर दिया. 

पहले तो संग्राम ने पायल को उकसाया, फिर बाद में बोलने लगे कि वो मजाक कर रहे थे. लड़ाई के बीच संग्राम ने ये भी कहा कि वो बच्चा अडॉप्ट नहीं करना चाहते हैं. 

जिसपर पायल ने कहा- तुम्हारे लिए नहीं कर रही, अपने लिए कर रही हूं. पायल को लगता है कि संग्राम पर परिवार प्रेशर बना रहा है जिससे वो बच्चा अडॉप्ट न कर सकें.

पायल ने कहा- रियलिटी शो में तो तुमने अडॉप्शन को लेकर कहा था, लेकिन रियलिटी में तुम नहीं चाहते हो. अगर तुम्हें तुम्हारा परिवार प्रेशराइज कर रहा है तो ये दुख की बात है.

"आपके भाई के बच्चे हैं, बहन के बच्चे हैं. आपके खानदान की फैमिली ट्री आगे जा रही है. हम तो ऐसा सोच ही नहीं रहे. मैंने संग्राम से कहा है कि मैं कुछ भी गैरकानूनी करने के लिए उसको नहीं बोल रही हूं."

"अगर सेरोगेसी का मौका मिलता है तो हमारे पास ये विकल्प भी है. पर ये चीजें तुम मेरे से छिपा नहीं सकते हो. मैं तुम्हारे परिवार के लिए ही कर रही हूं. बल्कि मैंने अपना चेकअप भी करवा लिया है."

पायल ने बताया कि संग्राम का परिवार उन्हें एक्टिंग और जॉब छोड़ने के लिए भी प्रेशराइज कर रहा है. वो चाहते हैं कि संग्राम एक्टर बन जाए और मैं करियर में पीछे हो जाऊं.