शादी को हुए 3 साल, पिता बनने को तरस रहे संग्राम, क्यों प्रेग्नेंट नहीं हो रहीं पत्नी? बोले- सरोगेसी से...

14 July 2025

PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram

फेमस सेलिब्रिटी कपल संग्राम सिंह और पायल रोहतगी बीते कुछ दिनों से अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि दोनों शादी के 3 साल बाद तलाक ले रहे हैं.

पेरेंट बनेंगे संग्राम-पायल

PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram

हालांकि, संग्राम ने बयान जारी करके पत्नी पायल संग तलाक की खबरों को खारिज कर दिया था. उनका कहना था कि दोनों साथ हैं. उनका तलाक नहीं हो रहा है. 

PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram

अब न्यूज 18 संग लेटेस्ट इंटरव्यू में संग्राम ने बताया है कि वो पत्नी पायल संग बेबी प्लान कर रहे हैं.

PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram

पिता बनने को लेकर संग्राम सिंह बोले- हम सरोगेसी की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन अब कानूनी नियम बदल गए हैं, क्योंकि कुछ लोगों ने देश में सरोगेसी का गलत इस्तेमाल किया था. 

PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram

संग्राम आगे बोले- हम कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पायल जी और मुझे लगता है कि हम अभी बच्चे हैं. हम दोनों छोटी-छोटी चीजों पर लड़ते-झगड़ते रहते हैं. 

PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram

'लेकिन जब सही समय होगा, तो हम पेरेंटहुड भी एन्जॉय करेंगे. सब भगवान पर निर्भर करता है.'

PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram

'मेरे गांव में बच्चे मेरे पास आकर मुझे अपनी कार्टवील स्किल्स दिखाते हैं. देखकर बहुत अच्छा लगता है. मैं जब ट्रेनिंग करता हूं तो वो लोग भी जॉइन करते हैं.' 

PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram

पिता बनने पर संग्राम सिंह आगे बोले- मां-बाप बनना जिंदगी का एक बहुत जरूरी हिस्सा है. मेरा बचपन बहुत सारे भाई-बहनों और कजिन्स के साथ बीता है.

PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram

'मेरे पापा की एक बहन है. मेरे दादा की दूसरी बीवी थीं, जिन्होंने आठ बेटों को जन्म दिया था. हम भी तीन भाई-बहन हैं.'

PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram

'मगर आजकल बहुत से लोग ज्यादा बच्चे नहीं चाहते. कुछ लोग तो बच्चे ही नहीं चाहते हैं. बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जो शादी भी नहीं करना चाहते.' अब संग्राम और पायल कब गुडन्यूज देंगे, ये देखने वाली बात होगी. 

PC: Payal Rohatgi, Sangram Singh Instagram