22 Aug 2025
Photo: Instagram/@payalrohatgi
एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे पर अपने दम पर पहचान बनाई है. इसके अलावा वो अपने बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से भी जानी जाती हैं.
Photo: Instagram/@payalrohatgi
पायल और रेसलर संग्राम सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पावरफुल कपल हैं. मगर बीते कई महीनों से दोनों की तलाक की खबरें चर्चा में रहीं.
Photo: Instagram/@payalrohatgi
वहीं पायल से जब पूछा गया कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है तो एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर अपने ही अंदाज में खुलकर जवाब दिया है.
Photo: Instagram/@payalrohatgi
एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, 'शादी को निभाने की कोशिश की जा रही है. देखो... निभाना कुछ नहीं होता, बस औरतों के लिए लाइफ को मुश्किल कर दिया जाता है.'
Photo: Instagram/@payalrohatgi
एक्ट्रेस ने कहा, 'समाज और सोसायटी जिंदगी को कठिन कर देती है. हर चीज पति से पूछनी पड़ती है काम के लिए, पैसे खर्च करने के लिए लेकिन ये मेरे डीएनए में नहीं है.'
Photo: Instagram/@payalrohatgi
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि आप शादी से पहले इतने साल रिश्ते में थे तो म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग होगी ही. पायल ने कहा, 'म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग पर मेल ईगो भारी पड़ती है.'
Photo: Instagram/@payalrohatgi
'एक औरत जिसके पास खुद के विचार होते हैं और वो आजाद होती है अपना काम करने के लिए. मुझे भी डील करने में मुश्किल होता है.' हालांकि एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'संग्राम एक अच्छे इंसान हैं और मैं भी एक अच्छी इंसान हूं. हमें सर्वाइव करना पड़ेगा.'
Photo: Instagram/@payalrohatgi
वहीं एक्ट्रेस ने अपनी इस स्टेटमेंट से क्लियर कर दिया है कि वो और संग्राम अलग नहीं हो रहे हैं. बल्कि दोनों रिश्ते को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं..
Photo: Instagram/@payalrohatgi
बता दें कि संग्राम सिंह ने सालों की डेटिंग के बाद साल 2022 में एक्ट्रेस पायल रोहतगी संग शादी रचाई थी.
Photo: Instagram/@payalrohatgi