शादी से पहले मां बनी थी यूट्यूबर की पहली पत्नी? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोली- मेरा बच्चा...

21 July 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. अरमान और उनके पूरे परिवार को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

क्या बोली यूट्यूबर की पहली पत्नी?

अरमान के दोनों बीवियों से 4 बच्चे हैं. यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक ने साल 2016 में पहले बेटे को जन्म दिया था. 

इसके बाद पिछले साल यूट्यूबर की पहली पत्नी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. लेकिन कई यूजर्स का दावा है अरमान और पायल के पहले बेटे चिरायू का जन्म उनकी शादी से पहले ही हुआ था. 

हेटर्स के इन आरोपों पर अब पायल मलिक ने जवाब दिया है. पायल बोलीं- मेरी शादी को 14 साल हो गए हैं. 

चीकू का जन्म 2016 में हुआ था. मैं अरमान से 2011 में मिली थी. इसी साल मैंने अरमान से शादी की थी. 

आप अपना दिमाग लगाओ. 2011 में मैंने और अरमान ने कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद 2016 में चीकू हुआ था. 

 पायल ने आगे कहा- जिस बच्चे के बारे में आप बोल रहे हो नाजायज, चीकू कोई नाजायज बच्चा नहीं है. वो अरमान का बच्चा है. 

ये बात मुझे पता है, अरमान को पता है और हमारी पूरी फैमिली को पता है. अब क्या मैं आप लोगों के लिए DNA टेस्ट करवा दूं. 

मेरे जुड़वा बच्चों के बारे में भी यही बोला गया कि ये बच्चे इसके नहीं है. किसी से गोद लिए हैं. वो भी मैंने प्रुव किया था.