अरमान की हुईं 3 शादियां, बाल विवाह तोड़कर पायल से की शादी, कहां है Ex वाइफ?

2 July 2024

Credit: Instagram

अरमान मलिक अपनी दो शादियों की वजह से लाइमलाइट में रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं पायल-कृतिका से पहले भी उनकी जिंदगी में कोई थी.

अरमान ने की 3 शादियां

बीते दिनों पायल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने अरमान की पहली शादी को कंफर्म किया था. अब बिग बॉस से आउट होने के बाद पायल ने इस पर बात की है.

एक्ट्रेस ने कबूला कि अरमान की तीन शादियां हुई हैं. उनसे मिलने से पहले अरमान की एक दफा शादी हो चुकी थी. पहली पत्नी से अरमान का तलाक हो चुका है.

 Galatta India से बातचीत में पायल ने बताया कि अरमान का बाल विवाह हुआ था. वो कहती हैं- मेरी शादी से पहले अरमान का तलाक हो गया था.

वो अरमान की चाइल्ड मैरिज थी. जो कि हरियाणा की तरफ हो जाती है. पहली पत्नी से उनके तलाक के बाद ही मेरी शादी हुई है.

18 साल की उम्र से पहले हमारे हरियाणा साइड में शादी करा देते हैं. पैसा सब उसे दे चुके हैं. उसने भी दूसरी शादी कर ली है.

अरमान की एक्स वाइफ हैप्पिली मैरिड है, उसके दूसरी शादी से शायद बच्चे भी हो चुके हैं. वो खुश है अपनी शादी में.

इससे पहले पायल ने अपने व्लॉग में बताया था कि 17 साल की उम्र में अरमान की शादी हुई थी. दोनों की नहीं बनी तो तलाक हो गया.

तब अरमान के पास जो भी था उसे एलिमनी के तौर पर दे दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान की पहली पत्नी का नाम सुमित्रा है. दो बच्चे होने की भी खबरें हैं.