30 June 2024
Credit: Social Media
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. शो में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ आए हैं. ऐसे में हर ओर अलग ही चर्चाएं हो रही हैं.
कुछ लोग अरमान को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ ये सवाल कर रहे हैं कि अगर इनकी तिकड़ी को तोड़ दिया जाए तो ये कैसे शो के अंदर सर्वाइव करेंगे.
फैन्स ने इस तिकड़ी को तोड़ दिया है. अरमान की बीवी नं 1 पायल मलिक घर से बाहर हो चुकी हैं. अब वो बिग बॉस ओटीटी घर बैठकर देखेंगी.
पायल, कुछ खास शो में कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं दिखा रही थीं. साथ ही उनके पास कोई खुद का मुद्दा नहीं था, जिसपर वो घर के अंदर बात कर सकें.
पायल सिर्फ और सिर्फ शो में आंसू बहाने के लिए शायद आई थीं, क्योंकि जब भी कैमरा उन्हें कैप्चर करता था तो वो अरमान और कृतिका संग अपने समझौते पर ही बात करती दिखती थीं.
अब क्योंकि पायल घर से बाहर हो गई हैं तो शो में अरमान-कृतिका के बीच का रोमांस देखना दिलचस्प होने वाला है.
बता दें कि अरमान ने दो शादियां की हैं. नेशनल टेलीविजन पर जब ये चीज लोगों ने देखी तो उन्होंने कहीं न कहीं इसका विरोध किया. लेकिन कुछ उनके सपोर्ट में भी उतरे नजर आए.