पहली पत्नी को घर भेजकर खुश थे अरमान? ट्रोलिंग पर पायल ने दी सफाई, लगीं रोने

4 July 2024

Credit: Instagram

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल शो से एविक्ट हो चुकी हैं. उनके बेघर होने पर अरमान का रिएक्शन काफी वायरल हुआ.

क्यों रो रहीं पायल?

अरमान हंसते हुए दिखे. यूजर्स के मुताबिक, पहली पत्नी के एविक्शन से उन्हें फर्क नहीं पड़ा. वो खुश थे, सौतन कृतिका रोई, पर अरमान के इमोशन नहीं दिखे.

अब इन सभी अटकलों पर पायल ने रिएक्ट किया है. भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ से बातचीत करते हुए पायल का दर्द छलका.

पति की साइड लेते हुए वो रो पड़ीं. पायल बोलीं- जब मैं शो से बाहर जा रही थी, अरमान ने मुझे गले लगाया, kiss किया. ये सब नहीं दिखाया.

अरमान ने मुझे हंसते हुए बाय कहा, ये दिखाया. अरमान इसलिए हंस रहे थे क्योंकि वो नहीं चाहते थे मैं बाहर जाकर रोऊं.

अरमान-कृतिका ने अपने इमोशन को छुपाकर मुझे बाय कहा, ताकि मैं परेशान ना रहू. उसे भी लोगों ने निगेटिव लिया, कहा कि अरमान मुझे बाहर निकालकर खुश हैं.

इतना कहकर पायल रोने लगती हैं. तब संभावना ने एक्ट्रेस को गले लगाकर संभाला. संभावना ने बिग बॉस मेकर्स से आधी अधूरी चीजें ना दिखाने की अपील की.

वो कहती हैं- ये बुरा लगता है, ऐसी चीजें होती हैं. तोड़-मरोड़कर बताना किसी की इमेज को खराब करना गलत है.

शो से बाहर आने के बाद पायल ट्रोल्स के हर सवाल का जवाब दे रही हैं. वो हर इंटरव्यू में अरमान-कृतिका को सपोर्ट करती दिखीं.