ARMAAN 8

यूट्यूबर ने की दो शादियां, पहली पत्नी ने पति को बताया 'दोगला', बोली- कोई मर्द...

AT SVG latest 1

4 July 2024

Credit: Payal Malik

payal malik divorce armaan malik

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' से यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक कुछ दिनों पहले ही बाहर हुई हैं. ऐसे में वो लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं.

पायल ने अरमान को बताया दोगला

ARMAAN 2

हाल ही में एक एपिसोड में देखा गया था कि कंटेस्टेंट सना मकबूल ने अरमान मलिक से सीधा सवाल करते हुए पूछा था कि अगर पायल दो शादियां कर लेतीं तो आप क्या करते.

ARMAAN 11

इसपर अरमान ने कहा था कि पायल ने मेरी दूसरी शादी अपना ली, पर अगर वो मेरी जगह होती तो वो ये नहीं करती. और ऐसे नहीं होता कि एक लड़की के दो पति हों.

पायल से अरमान के इस जवाब पर सवाल किया गया. ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पायल ने अरमान का पक्ष लेते हुए कहा कि कोई इस चीज को बर्दाशत नहीं करेगा.

पायल ने कहा- आप अरमान की इस बात को दोगला बोल सकते हो. लेकिन कोई मर्द अपनी पत्नी के दो पति नहीं देख सकता है. और यही अरमान ने भी एक्स्प्रेस किया था. 

"मैंने भी पहले अरमान की दूसरी शादी नहीं अपनाई थी. मैं अपने बेटे को लेकर घर से निकल गई थी. और उनसे काफी समय तक अलग रही थी."

"फिर जब मुझे लगा कि मैं अरमान से अलग नहीं रह सकती हूं. किसी भी स्थिति को अकेले हैंडल नहीं कर सकती हूं और मैं चीकू को उसके पापा से अलग नहीं रख सकती हूं."

"ऐसे में मेरे पास कोई विकल्प नहीं रहा तो मैंने अरमान की दूसरी शादी अपना ली. हालांकि, शुरुआत में परेशानी हुई, लेकिन फिर धीरे-धीरे हम तीनों में प्यार बढ़ता गया."