'अगर मैं साथ सोती तो...', कास्टिंग काउच पर 33 साल की एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

8 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कास्टिंग काउच बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक काला सच है, जिसका कई एक्ट्रेसेस को सामना करना पड़ा है. अब बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस पायल घोष ने कास्टिंग काउच को लेकर बात की है.

एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

पायल ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी 11वीं फिल्म का ऐलान किया. इसी के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.

एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करके कहा कि अगर आप ज्यादा फिल्में पाना चाहती हैं तो आपको सोना होगा. पोस्ट पर बवाल मचने के बाद एक्ट्रेस ने उसे डिलीट कर दिया. हालांकि, एक्ट्रेस अभी भी चर्चा में बनी हुई हैं.

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा था- फायर ऑफ लव: रेड के साथ मैं अपनी 11वीं फिल्म पूरी करूंगी. लेकिन अगर मैं सोती तो मैं 30वीं फिल्म कर रही होती. 

बड़ी फिल्मों में काम पाने के लिए आपको किसी के साथ सोना पड़ता है. बिना सोए ये मुमकिन नहीं है. लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी. 

पायल की इस पोस्ट से इतना साफ है कि उन्होंने इंडस्ट्री में कितनी बार कास्टिंग काउच का सामना किया है और मना करने पर उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए हैं. 

पायल ने पोस्ट तो डिलीट कर दी है, लेकिन उनकी पोस्ट ने हलचल जरूर मचा दी है. कई लोग एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

बता दें कि साल 2020 में पायल ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर उनके साथ जोर-जबरदस्ती करने के गंभीर आरोप लगाए थे. 

पायल घोष साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके पोस्ट वायरल रहते हैं.