10 May 2024
Credit: Instagram
सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस हफ्ते शो पर मीनाक्षी शेषाद्रि गेस्ट बनकर आने वाली हैं.
सुपरस्टार सिंगर की जज नेहा कक्कड़ और उनकी पूरी टीम ने एक्ट्रेस का शानदार तरीके से वेलकम किया.
शो पर धमाकेदार एंट्री लेने के बाद एक्ट्रेस ने सिंगर पवनदीप राजन के साथ 'तू मेरा जानू' गाने पर डांस भी किया.
मंच पर अरुणिता कांजीलाल और शो के होस्ट हर्ष लिम्बिचिया भी मौजूद थे. एक ओर मीनाक्षी शेषाद्रि और पवनदीप राजन डांस कर रहे थे. दूसरी ओर अरुणिता और हर्ष.
अरुणिता के चेहरे पर थोड़ी-थोड़ी जलन दिखनी शुरू हुई थी. इसके बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने पवनदीप-अरुणिता का हाथ पकड़ा और दोनों को साथ डांस करने लिये कहा.
अरुणिता और पवनदीप 'तू मेरा जानू' गाने पर डांस करने लगते हैं. ये सब देखकर नेहा कक्कड़ खुशी से अपनी सीट से उठ जाती हैं और तालियां बजाने लगती हैं.
अरुणिता, पवनदीप राजन, मीनाक्षी शेषाद्रि और नेहा कक्कड़ ने मिलकर सेट पर ऐसा माहौल बना दिया, ऐसा लगा बस ये लम्हा खत्म ही ना हो.
अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 की मोस्ट फेवरेट जोड़ी में से एक है. इंडियन आइडल के मंच पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था.
कुछ समय पहले इनकी शादी की चर्चा भी जोरों पर थी, लेकिन अब दोनों में से किसी ने भी इसे कंफर्म नहीं किया है.