8 Mar, 2023 Source - Instagram

जब लाइव शो में भोजपुरी स्टार्स को पड़े पत्थर, हुआ हंगामा

भोजपुरी स्टार्स के शो में हंगामा

7 मार्च को पवन सिंह को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई. यूपी के बलिया में पवन सिंह का लाइव शो चल रहा था. तभी अचानक उन पर पत्थर फेंका गया. 



इस दौरान पवन सिंह को थोड़ी चोट भी आई है. पवन सिंह हमेशा चीजों को इग्नोर कर देते थे, लेकिन इस दफा वो चुप नहीं बैठे और स्टेज से ही पत्थर फेंकने वालों को जवाब दिया. 



वैसे ये पहला मौका नहीं है जब लाइव शो के दौरान भोजपुरी स्टार्स संग इस तरह की घटना हुई. इससे पहले भी कई इवेंट्स में स्टार्स के साथ पत्थरबाजी हो चुकी है. 



 2018 में खेसारी लाल यादव यूपी के बाराबंकी जिले में चल रहे रामपुर महोत्सव में लाइव शो करने पहुंचे थे. खेसारी लाल यादव उस कार्यक्रम में थोड़ी देरी से पहुंचे. 



देर से आने की वजह लोग गुस्सा गए और ईंट-पत्थर चलाने लगे. हंगामा होने पर पुलिस फोर्स ने वहां पहुंच कर मामला शांत कराया और गुस्साई भीड़ को काबू में किया. 



पिछले साल भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह जौनपुर के बदलापुर में चल रहे दो दिवसीय 'बदलापुर महोत्सव' में परफॉर्म करने गई थीं. 



अक्षरा सिंह के गाने के दौरान ईंट पत्थर बरसाए गए. मामला इतना आगे बड़ा कि अक्षरा सिंह को शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. 



सपना चौधरी के इवेंट में भी पत्थरबाजी हो चुकी है. सपना चौधरी ने उस वक्त जवाब देते हुए कहा था कि हिस्मत है, तो स्टेज पर ठुमके लगा कर दिखाओ, अकल ठिकाने आ जाएगी. 



स्टार्स के साथ बार-बार इस तरह की घटना होना शर्मिंदगी की बात है.