12 Sept 2024
Credit: Instagram
वैसे तो भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को हेडलाइंस में रहने के लिए किसी वजह की जरुरत नहीं होती है. पर इन दिनों उनकी फिल्म सूर्यवंशम का शोर है.
भोजपुरी स्टार लगातार अपनी फिल्म को प्रमोट करते दिख रहे हैं. इस बीच एक पाडकास्ट में उन्होंने फिल्म और पर्सनल लाइफ को लेकर कई अनसुने किस्से शेयर किए.
पवन सिंह से ये भी पूछा गया कि 'क्या स्त्री 2 की सक्सेस के बाद वो लॉलीपॉप 2 लेकर आएंगे?'
इस पर उन्होंने कहा कि 'मेरे भाइयों ने बहुत प्रेशर किया कि भाइया लॉलीपॉप 2 करिए. दो-तीन चीजें तैयार हुईं.'
'लेकिन मजा नहीं आया. फाइनली मैंने डिसीजन लिया कि भोजपुरी की दुनिया में एक ही लॉलीपॉप है, उसे ना छेड़ें, तो बेहतर होगा.'
'कई बार चीजें बनाने से नहीं बनती हैं, खुद ही बन जाती हैं. हम कितना ही बड़ा हिट क्यों ना गा दें, लेकिन वो मजा नहीं आएगा.'
'इसलिए लॉलीपॉप को सिंगल रहने दीजिए. उसे क्यों छेड़ना.'
लॉलीपॉप लागेलू भोजपुरी के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग में से एक है. ये गाना 2008 में रिलीज हुआ था, जिसने पवन सिंह को इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर कर दिया. इस गाने को अब तक 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.