3 NOV 2024
Credit: Instagram
भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच हमेशा ठनी रहती है, अक्सर इनमें से कौन बड़ा स्टार है की चर्चा होती है.
नेता तेज प्रताप यादव ने इस बात का जिक्र किया और खेसारी को बड़ा स्टार बताते हुए अपनी राय दी.
तेज बोले- खेसारी. पवन सिंह से रिश्ता ठीक है, लेकिन अभी गड़बड़ हो गया है. सबसे खराब हमको क्या लगा कि हमने सोचा कि उनका बर्थडे है.
तो उनको फोन लगाया कि पर्सनली विश करेंगे. तो वो अपने पर्सनल असिस्टेंट को फोन थमा कर चले गए.
और स्टेज पर नाचना शुरू कर दिए, दारू पीकर. ये सबसे खराब बात लगी हमें. अगर आप आदमी का सम्मान नहीं कर रहे हैं.
फोन नहीं उठा रहे हैं, तो आपको कौन पूछेगा? आपसे बढ़िया कलाकार तो खेसारी है. फोन करो तो एक बार में उठा लेता है.
तो अगर आप किसी जुड़िए तो आजीवन जुड़िए, दिल से जुड़िए, या नहीं तो मत जुड़िए. फोन नहीं उठाएंगे, आप तोप नहीं हैं. आपसे भी बड़े बड़े भी तोप लोग हैं.
बता दें, पवन सिंह और खेसारी की बीच की खींचतान पुरानी है. हाल ही में दोनों ने एक दूसरे को स्टेज पर गले लगाया था.
माना गया कि दोनों के बीच का झगड़ा सुलझ गया लेकिन दोनों ने ही उसे एक दिखावा बताया. फिर पब्लिकली दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कई बातें कही.