ऑस्कर 2023 में RRR की जीत का बेसब्री से इंतजार है. हर हिंदुस्तानी इस उम्मीद में है कि नाटू- नाटू गाने को ऑस्कर मिले.
आपकी इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा देते हैं. बात ये है कि ऑस्कर के मंच पर पवन सिंह की एक्ट्रेस लॉरेन गाटलिब परफॉर्म करने वाली हैं.
लॉरेन गाटलिब ने खुद ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर फैंस से शेयर की है. लॉरेन एक अमेरिकन और ट्रेंड डांसर हैं, जो ऑस्कर में परफॉर्म करने के लिए एक्साइटेड हैं.
लॉरेन गाटलिब पहली अमेरिकन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 6 में हिस्सा लेकर हर ओर वाहवाही लूटी थी.
झलक दिखला जा के अलावा लॉरेन भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के सॉन्ग 'कमरिया गर्ल' में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं.
'कमरिया गर्ल' में लॉरेन ने अपने डांस मूव्स से हर किसी को सरप्राइज कर दिया था. ये गाना पवन सिंह के बेस्ट गानों में से एक है.
डांस रियलिटी शो, भोजपुरी सॉन्ग के अलावा वो 2013 में आई एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस भी देखी गई थीं.
लॉरेन गाटलिब ने जैसे ही ऑस्कर में परफॉर्म करने की गुड न्यूज शेयर की. फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं.
आप ऑस्कर में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस देखने के लिए एक्साइटेड हैं ना?