भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है.
फिलहाल वह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह को तलाक देने की अर्जी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में वह एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ नजर आ रहे हैं.
वीडियो के सामने आने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि पवन और स्मृति एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
स्मृति ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,''जब छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढ़ते हो तो हर दिन एक खुशी का दिन बन जाता है.''
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों को साथ में देख खूबसूरत जोड़ी भी लिखा है.
बता दें कि स्मृति सिन्हा ने साल 2008 में आई फिल्म 'रंगीला बाबू' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.