25 May, 2022

पत्नी से तलाक के बाद पवन सिंह इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट!

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह  का विवादों से गहरा नाता रहा है.

Pic credit: singhpawan999 instagram

फिलहाल वह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह को तलाक देने की अर्जी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 

Pic credit: singhpawan999 instagram

इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Pic credit: singhpawan999 instagram

इस वीडियो में वह एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ नजर आ रहे हैं.

Video credit: smritysinha_official instagram

वीडियो के सामने आने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि पवन और स्मृति एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Pic credit: smritysinha_official instagram

स्मृति ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,''जब छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढ़ते हो तो हर दिन एक खुशी का दिन बन जाता है.''

Pic credit: smritysinha_official instagram

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों को साथ में देख खूबसूरत जोड़ी भी लिखा है. 

Video credit: smritysinha_official instagram

बता दें कि स्मृति सिन्हा ने साल 2008 में आई फिल्म 'रंगीला बाबू' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

Pic credit: smritysinha_official instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More