14 APR
Credit: Instagram
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा ने अपने बाल तिरुमाला तिरुपति मंदिर में दान किए हैं.
सोशल मीडिया पर अन्ना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें एक महिला उनके बाल काटते हुए दिख रही है. अन्ना ने बालों को खास वजहों से दान किया है.
दरअसल, बीते दिनों उनका बेटा मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में लगी आग में घायल हो गया था. हादसे में बाल-बाल उसकी जान बची.
बेटे की सुरक्षा करने के लिए अन्ना ने भगवान का आभार जताया. बाल दान किए. तिरुपति मंदिर में अक्सर लोग मन्नत पूरी होने पर बाल दान करते हैं.
अन्ना ने रविवार को तिरुमाला जाकर भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लिया. पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने अन्ना की यात्रा को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की.
जिसमें बताया गया कि परंपरा को ध्यान में रखते हुए अन्ना ने पद्मावती कल्याण कट्टा में अपने बाल अर्पित किए और अनुष्ठानों में भाग लिया.
अन्ना एक्टर और राजनेता पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. बेटा मार्क और बेटी पोलिना.
अन्ना का जन्म रूस में हुआ था. वो मॉडल-एक्ट्रेस हैं. साल 2011 में फिल्म तीन मार के सेट पर उनकी पवन से मुलाकात हुई थी.
मूवी सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा था. दो साल डेटिंग के बाद उन्होंने शादी की. अन्ना की पहली शादी से एक बेटी है.