साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और उनकी पत्नी अन्ना लेझनेवा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. कहा जा रहा है कि कपल की मैरिड लाइफ कई उतार-चढ़ाव से गुजर रही है.
टूट गई पवन कल्याण की तीसरी शादी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन अपनी तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा से अलग हो चुके हैं. एक ओर जहां पवन इंडिया में अपनी लाइफ में बिजी हैं. अन्ना बच्चों संग सिंगापुर में रह रही हैं.
पवन कल्याण ने 2013 में रूस की मॉडल अन्ना लेझनेवा संग तीसरी शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल के दो बच्चे भी हुए.
वहीं अब शादी के 10 साल बाद इनके अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं. इन खबरों को तब ज्यादा हवा मिली, जब अन्ना को कई मौकों पर पवन के साथ नहीं देखा गया.
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के इंगेजमेंट के मौके पर अन्ना को पवन कल्याण के साथ नहीं देखा गया था.
इसके बाद वो राम चरण और उपासना की बेटी की पालना सेरेमनी में भी शामिल नहीं हुईं.
हालांकि, ये खबरें कितनी सच है अब तक इस पर पवन कल्याण या फिर उनकी पत्नी का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
51 साल के पवन की पहली शादी नंदिनी से हुई थी, लेकिन 2008 में वो पहली पत्नी से अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने 2009 में रेनू देसाई से दूसरी शादी रचाई.
पवन की दूसरी भी सिर्फ चार साल चली और 2012 में उन्होंने दूसरी पत्नी से तलाक ले लिया. इसके बाद अब उनकी तीसरी शादी को लेकर आई खबर ने फैंस को अपसेट कर दिया है.