तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी, बच्चों की खातिर तोड़ी सगाई, एक्ट्रेस बोलीं- बॉयफ्रेंड होता...

10 APR 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस रेणु देसाई कभी पवन कल्याण के प्यार में थीं. दोनों ने 2009 में शादी की थी. मगर 2012 में उनका तलाक हो गया था.

रेणु ने क्यों नहीं की दूसरी शादी?

इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. तलाक के बाद पवन ने 2013 में Anna Lezhneva संग तीसरी शादी की. मगर रेणु ने ऐसा नहीं किया.

पवन से तलाक के बाद उन्होंने दोबारा शादी न करने का फैसला किया. एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने सिंगल रहने की वजह बताई. उन्होंने 2018 में टूटी सगाई पर भी बात की.

रेणु ने बताया उन्हें लाइफ में पार्टनर की कमी खलती है. वो कहती हैं- मुझे भी लगता है काश मेरा पार्टनर होता. लेकिन बच्चों के प्रति जिम्मेदारी मुझे ऐसा करने से रोकती है.

''अगर मैं अपने नजरिए से देखूं तो हां मुझे लगता है मेरा भी कोई बॉयफ्रेंड होना चाहिए. मुझे शादी करनी चाहिए. मेरी भी अपनी लाइफ होनी चाहिए.''

''लेकिन जब मैं अपने बच्चों को देखती हूं, उनके नजरिए से सोचती हूं तो खुद के सैटल होने का विचार छोड़ देती हूं.''

2018 में उनकी सगाई टूट गई थी. इस पर वो बोलीं- मैंने लाइफ फिर से शुरू करने की कोशिश की थी. मेरी सगाई हुई थी. ये अरेंज्ड प्रोसेस था.

''लेकिन मुझे लगा दूसरी शादी करके मैं अपने बच्चों और पार्टनर में से किसी के साथ जस्टिस नहीं कर पाऊंगी. मैं सिंगल पेरेंट हूं.''

''किसी और से शादी करना और बच्चे करना अलग बात है. लेकिन जब आपके पहले से बच्चे हैं तो उस इक्वेशन में किसी दूसरे का एंटर करना सेंसिटिव होता है.''

''मैंने बेटी आध्या के बड़ा होने का इंतजार किया. वो अब 15 साल की है. शायद जब 18 साल की होगी तो कॉलेज जाएगी.''