साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और उनकी पत्नी एना को लेकर खबरें आ रही थीं कि वो अलग होने वाले हैं.
टूट गई पवन कल्याण की तीसरी शादी?
माना जा रहा था कि कपल शादी के 10 साल बाद तलाक लेने वाले हैं. उनके वैवाहिक जीवन में काफी उतार-चढ़ाव चल रहे हैं.
लेकिन इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए पवन कल्याण ने अब सच का खुलासा कर दिया है.
खबरों के मुताबिक, दोनों अलग-अलग रह रहे थे और एना को किसी भी पारिवारिक समारोह में नहीं देखा जा रहा था.
फैंस एक्टर के कुछ जवाब देने का इंतजार कर रहे थे कि इसी बीच उनकी राजनैतिक पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से जवाब दिया गया.
जन सेना पार्टी के ट्विटर पेज ने एना के साथ पवन की एक नई तस्वीर पोस्ट की, जिससे सभी अफवाहों पर विराम लग गया है.
फोटो में दोनों को साथ में हैदराबाद में वाराही विजय यात्रा के पहले चरण की पूजा करते देखा गया.
ट्वीट में लिखा गया- 'पवन कल्याण और एना कोनिडेला ने इन धर्मार्थ कर्तव्यों को वैज्ञानिक तरीके से निभाया.'
'कुछ ही दिनों में, वाराही विजया यात्रा का अगला चरण शुरू हो जाएगा और पवन कल्याण इसके लिए बैठकों में भाग लेने के लिए जल्द ही मंगलागिरी पहुंचेंगे.'
एना को पति पवन के साथ ना देखे जाने पर ये अफवाह उड़ी थी. लेकिन इस ट्वीट से उनकी तीसरी शादी टूटने की खबरों पर भी फुल स्टॉप लगा दिया है.