22 Mar 2025
Credit: Shruti Kanwar
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति कंवर मां बन गई हैं. कुछ दिनों पहले श्रुति ने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस मां बनकर बेहद खुश हैं.
बता दें कि श्रुति को 'क्राइम पेट्रोल', 'पवित्र रिश्ता' और 'डोली अरमानों की' सीरियल में देखा गया है. घर-घर में इन्होंने इन्हीं सीरियल्स से पहचान बनाई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को श्रुति ने बताया कि उनकी जिंदगी में खुशियां आई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
श्रुति ने लिखा- हमारे दिलों में खुशियां हैं. प्यार है. क्योंकि हमारे घर नन्हा मेहमान जो आया है. हमारा बेटा. जिसका हम इस दुनिया में स्वागत करते हैं.
बता दें कि श्रुति ने 22 फरवरी 2025 में गुडन्यूज दी थी. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने पति के साथ फोटोशूट कराया था.
इन फोटोज के कैप्शन में श्रुति ने लिखा था- हमारे दिल तो 2 हैं, लेकिन अब तीन होने वाले हैं. इस दुनिया में जल्दी ही नन्हा मेहमान आने वाला है.