8 June 2025
Credit: Asha Negi
टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में शुमार रह चुके आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी का सालों पहले ब्रेकअप हो चुका है. दोनों अपने-अपने रास्ते निकल चुके हैं.
हाल ही में आशा ने ऋत्विक संग अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की. बताया कि वो इससे बाहर आ चुकी हैं. साथ ही उनकी जिंदगी की ये नाव भी निकल चुकी है.
आशा ने Filmygyan संग बातचीत में कहा- मेरा लास्ट ब्रेकअप काफी सालों पहले हुआ है और मेरी जिंदगी से उसकी नाव कब की निकल चुकी है.
मुझे लगता है कि मैं मूवऑन भी इससे कर चुकी हूं. क्योंकि बहुत ज्यादा समय हो चला है. बता दें कि आशा और ऋत्विक का रिलेशनशिप टीवी इंडस्ट्री का सच्चा प्यार माना जाता था.
दोनों की लव स्टोरी कई लोगों को इंस्पायर करती थी. एक इंटरव्यू में आशा ने बताया था कि ऋत्विक संग उनके ब्रेकअप बिल्कुल भी आसान नहीं रहा.
दोनों के परिवार इस रिश्ते में इन्वॉल्व थे, ऐसे में दोनों के लिए ही इससे निकल पाना मुश्किल रहा. दुख था, लेकिन दोनों को करियर भई देखना था.
इन सबके अलावा दोनों को काफी ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा था. ब्रेकअप के बाद काफी सारे फैन्स भी नाराज हो गए थे. पर समय के साथ सब ठीक हो गया.