27 April, 2023 Photos: Instagram

11 साल बड़े बॉयफ्रेंड की बाहों में एक्ट्रेस, वायरल हुईं रोमांटिक फोटोज, फैंस बोले- नजर न लगे

पवित्रा-एजाज की फोटो वायरल

टीवी टाउन के मोस्ट ए़डोरेबल कपल पवित्रा पुनिया और एजाज खान जब भी साथ आते हैं, महफिल लूट लेते हैं.

कपल की इंस्टा पर रोमांटिक फोटो वायरल हो रही है. इस पोस्ट को एजाज ने अपनी लेडीलव पवित्रा को बर्थडे विश करते हुए लिखा था.

तस्वीर में एजाज ने पवित्रा को हग किया हुआ है. दूसरी फोटो में दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं. उनकी क्यूट केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है.

पवित्रा और एजाज दोनों ब्लू आउटफिट में हैं. दोनों प्यार में डूबे हैं. एक-दूजे के लिए उनका प्यार उनके चेहरे पर साफ नजर आता है.

कैप्शन में एजाज ने लिखा- अब ना, तुम्हारे साथ रहना मुझे घर जैसा फील कराता है. लंबी लंबी emo चीजी चीजें लिख सकता हूं. लेकिन कंफर्टेबल हूं ना. खुद में और तेरे साथ, इसलिए मैं इसकी कोशिश नहीं करूंगा.

तू खुश रह, बाकी अपुन देख लेंगे. हैप्पी बर्थडे बेबी. स्टे लव्ड. स्टे ब्लेस्ड. आई लव यू. बॉयफ्रेंड के रोमांटिक नोट का पवित्रा ने भी जवाब दिया.

एक्ट्रेस ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ओह माइन, थैंक्यू बेबी. तुम ही मेरा घर हो. सोशल मीडिया पर कपल का ऐसा प्यार देख लोग उनकी जोड़ी हमेशा बनी रहने की दुआ कर रहे हैं.

दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस 14 में शुरू हुई थी. शो खत्म होने के बाद उनका प्यार और परवान चढ़ा. उनकी सगाई होने की खबरें हैं.

दोनों की उम्र में 11 साल का फासला है. पवित्रा 36 साल की हैं. वहीं एजाज 47 साल के हैं. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.