मना करने के बावजूद ऑफर हुए इंटीमेट सीन्स, एक्ट्रेस ने गंवाए रोल, बोलीं- पछता रही...

20 MARCH

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रही हैं.

पवित्रा का छलका दर्द

पवित्रा इन दिनों सीरियल तेनाली राम में दिखाई दे रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने कई वेब सीरीज को ठुकराया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पवित्रा ने कहा कि लगातार इंटीमेट सीन्स ऑफर होने से वो नाराज हैं. जबकि वो ऐसे सीन्स के लिए मना कर चुकी हैं.

पवित्रा ने कहा- कई वेब शोज के लिए मेरी बात चल रही थी. लेकिन उनमें इंटीमेट सीन्स भी थे. मैंने हमेशा कहा है ऐसे सीन्स नहीं करूंगी.

फिर भी मेकर्स मुझे ऐसे रोल्स देते हैं. ये दिल तोड़ने वाली बात है. क्यों ये समझना इतना मुश्किल है कि मैं ऐसे सीन्स करने में कंफर्टेबल फील नहीं करती.

इन सीन्स की वजह से वो वेब सीरीज में रोल खोने पर पछताती हैं. पवित्रा टीवी करियर को लेकर पॉजिटिव हैं.

उन्होंने बताया कि उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. फिलहाल उनका फोकस शो तेनाली राम पर है. इसमें वो विशकन्या लैला के रोल में हैं.

पवित्रा ने बताया कि उन्होंने कभी काम के लिए स्ट्रगल नहीं किया है. अवसर उन्हें मिल ही जाते हैं. वो टीवी और रियलिटी शोज को करना नहीं छोड़ेंगी.