पवित्रा ने छोड़ा शोबिज! ब्रेकअप के बाद फिर चर्चा में एक्ट्रेस, बोलीं- कभी बनना ही नहीं था...

2 Jan 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने एमटीवी स्प्लिट्सविला से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने गीत हुई सबसे पराई शो से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. 

पवित्रा ने छोड़ी एक्टिंग?

पवित्रा का मानना है कि वो कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं, लेकिन ये तो किस्मत थी कि वो टीवी की दुनिया में कदम रख बैठीं. 

पवित्रा का आखिरी सीरियल इश्क की दास्तां रहा था, इसके बाद से वो किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. खबर है कि एक्ट्रेस एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं. 

टेली मसाला से बातचीत में पवित्रा ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि उन्होंने क्विट नहीं किया है, लेकिन वो किसी प्रोजेक्ट के इंतजार में भी नहीं हैं. वो फिलहाल लाइफ एंजॉय कर रही हैं.  

पवित्रा बोलीं- नहीं मैंने बिल्कुल नहीं छोड़ी है इंडस्ट्री. मैंने तो कभी पकड़ी भी नहीं थी. मुझे तो एक्ट्रेस कभी बनना ही नहीं था. 

मुझे तो पता ही नहीं चला कि मैं कब सेट पर बैठी हुई थी. मुझे कुछ नहीं पता. मुझे नहीं पता कि मैं इंडस्ट्री से बिलॉन्ग अभी भी करती हूं कि नहीं. 

मुझे इतना पता है कि जितने दिन तक आपका जहां जो लिखा होता है उतना है. अभी मैं सिर्फ प्रेजेंट मोमेंट में हूं. जो ये चल रहा है कि मैं अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हूं. 

पवित्रा आगे बोलीं- जो मेरा इतने सालों से करने का मन था कि मुझे सोलो ट्रैवल करना है, और मैं कर रही हूं. मुझे बहुत मजा आता है. मैं अलग अलग लोगों से मिलती हूं उनका माइंडसेट जानती हूं.

बस नॉलेज ले रही हूं. कुछ अच्छा आएगा, जहां उन्हें लगे कि मुझे मोटा दहेज देकर, मतलब अच्छा पैसा देकर घर जमाई बना सकते हैं अपना, तो मैं चली जाऊंगी. 

वेब सीरीज या टीवी मैं दोनों के लिए ओपन हूं. लेकिन टीवी हुआ तो वैम्प ही बनूंगी. कोई माई का लाल नहीं बदल सकता ये रोल. आप एक वैम्प को हीरोइन बनाकर दिखाओ, गट्स चाहिए.

पवित्रा हाल ही में एजाज खान संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं. दोनों शादी करने वाले थे लेकिन फिर अचानक अलग होने का फैसला किया था.