'कपड़े लाओ, कैमरा बंद करो', शूटिंग के वक्त फटा एक्ट्रेस का ब्लाउज, Video

24 Oct 2023

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के साथ शो के सेट पर ऐसा कुछ हो गया है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. बीच सीन के दौरान वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं.

पवित्रा संग हुआ Oops मोमेंट 

Credit: Instagram

सीरियल इश्क की दास्तां- नागमणि में रनिंग सीक्वेंस चल रहा था. पवित्रा और उनके को-एक्टर्स भाग रहे थे. तभी पवित्रा नीचे गिरीं और उनका ब्लाउज पीछे से फट गया.

एक्ट्रेस ने तुरंत अपने सीने पर हाथ रखकर खुद को संभाला. इस हादसे ने पवित्रा को शॉक्ड कर दिया है. उन्होंने इंस्टा पर इस सीन का वीडियो शेयर किया है.

पवित्रा ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपना भयावह एक्सपीरियंस सबके साथ शेयर किया. उन्होंने बताया कैसे सेट पर मौजूद लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया.

वो लिखती हैं-  पहली बार 'वार्डरोब मालफंक्शन' जैसी चीज मेरे साथ हुई, आज तक टीवी में ही देखा था. ये रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

मैं लकी हूं जो बच गई, डरावनी घटना के जरिए मुझे पता चला कि मेरे क्रू मेंबर्स की पूरी यूनिट मुझसे कितना प्यार करती है. मैं इस मोमेंट के बारे में सोचकर इमोशनल हो जाती हूं.

उस वक्त कैमरा ऑफ हो गए थे. मैं आवाजें सुन सकती थी, ''कपड़े लेके आओ जल्दी, कैमरा कट करो'' लोग यहां से वहां भाग रहे थे. ये सभी बातें लड़के बोल रहे थे.

पवित्रा ने कहा- ये वीडियो मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने फोन पर रिकॉर्ड किया था. बस इतना कहना चाहती हूं कि सभी आदमी एक जैसे नहीं होते. फेक फेमिनिज्म से दूर रहें.

पवित्रा की बात करें तो, वो टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. एक्ट्रेस इन दिनों नागमणि शो में नजर आ रही हैं. पवित्रा फैशनिस्टा भी हैं.