10 May 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फैन फॉलोइंग इन दिनों इंडिया में काफी ज्यादा है. एक्टर लगातार हिट फिल्में देने के बाद, अपनी सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं.
राजकुमार की सक्सेस से उनकी पत्नी पत्रलेखा भी काफी खुश नजर आती हैं, मगर उन्हें इस बीच एक बार से काफी परेशानी महसूस हो रही है. एक्ट्रेस 'राजकुमार की पत्नी' कहलाए जाने से दुखी हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पत्रलेखा ने कहा है कि जब लोग उन्हें सिर्फ एक्टर राजकुमार राव की पत्नी के नाम से बुलाते या जानते हैं, तो उन्हें इससे काफी तकलीफ पहुंचती है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनका भी अपना अस्तित्व है.
'गलाटा इंडिया' संग बातचीत में पत्रलेखा ने कहा, 'मुझे सचमुच ये बात पसंद नहीं कि मुझे सिर्फ राजकुमार राव की पत्नी कहा जाए. मुझे इससे नफरत है और मैं खुद को बहुत छोटा महसूस करती हूं. क्योंकि मेरा एक नाम है, मेरा अस्तित्व है.'
'आपको लगता है मेरी जिंदगी आसान हो सकती है कि मेरे पति या मेरे तभी के बॉयफ्रेंड इतने फेमस थे. लेकिन ये कभी आसान नहीं होता है जब आप अपना नाम और करियर बनाने की कोशिश करते हैं. ये बहुत मुश्किल है.'
पत्रलेखा आगे बताती हैं कि कई फिल्ममेकर्स उनके पास भी इसलिए आते हैं ताकि जब एक्ट्रेस उनकी फिल्म का ऑफर ठुकरा दें, तब वो राजकुमार राव को अपनी फिल्म ऑफर कर सकें.
पत्रलेखा बताती हैं, 'कभी-कभी लोग मेरे पास राज तक पहुंचने के लिए आते हैं. मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आते हैं इसलिए नहीं कि उन्हें मुझे कास्ट करना है, बल्कि राज को फिल्म में कास्ट करना है.'
बता दें, पत्रलेखा और राजकुमार राव ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किरने के बाद साल 2021 में शदी रचाई थी. दोनों एकसाथ फिल्म 'सिटीलाइट्स' में भी नजर आ चुके हैं.
जहां आज के समय में राजकुमार बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर रहे हैं, वहीं पत्रलेखा कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ रही हैं. कुछ समय पहले वो प्रतीक गांधी की फिल्म 'फुले' में दिखाई दी थीं.