दीपिका की 'भगवा' बिकिनी पर हंगामा, इतने लाख का है शाहरुख का लुक
'पठान' फिल्म के 'बेशर्म रंग' सॉन्ग में दीपिका पादुकोण की 'भगवा' बिकिनी को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.
पर अब वक्त आ गया है, जब किंग खान के लुक की चर्चा हो. जानते हैं 'बेशर्म रंग' में शाहरुख खान का लुक कितना महंगा है.
गाने के जिस सीन पर बवाल मचा हुआ है, उसी सीन में शाहरुख खान ने 8,194.83 रुपये की शर्ट पहनी हुई है.
ब्लैक कलर की फ्लोर प्रिंट शर्ट AllSaints ब्रांड की है. ये शर्ट आपको ऑन लाइन मिल जाएगी. फिलहाल ये आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है.
गाने में ब्लैक कलर की कूल शर्ट के साथ शाहरुख खान ने व्हाइट कलर Dsquared 2 Basket mid-top स्नीकर्स पहने हुए हैं. स्नीकर्स की कीमत 1,10,677.60 रुपये है.
शाहरुख 'बेशर्म रंग' में जो सनग्लासेस पहने हुए नजर आ रहे हैं. वो Eyevan 7285 Model 163(800) Titanium Frame सनग्लासेस हैं.
सनग्लासेस की कीमत लगभग $500 यानी 41,210 रुपये है.
सब लोग दीपिका की बिकिनी पर नजर लगाए बैठे थे. इधर किंग खान लाखों के कपड़े और जूते पहनकर लाइमलाइट ले गए.
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 25 जनवरी 2023 में रिलीज हो रही है.