'बेशरम रंग' में दीपिका की बिकिनी के चर्चे, इतनी है कीमत
पठान के बेशर्म रंग सॉन्ग पर हर ओर हंगामा बरपा हुआ है.
बेशर्म रंग गाने में दीपिका ऑरेंज कलर की बिकिनी में सेंशुअस डांस करती दिखीं. जानते हैं कि इस गाने में दीपिका ने कितनी महंगी बिकिनी पहनी है.
बेशर्म रंग में दीपिका ने डिजाइनर लेबल Louisa Ballou की टॉपिकल प्रिंट्स, इजी-ब्रिजी कॉलेदिंग लाइन बिकिनी में अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट किया है. बिकिनी की कीमत करीब $566.76 डॉलर यानी 46,918.74 रुपये है.
इसके अलावा गाने में दीपिका ने Normal Kamali की डिजाइनर गोल्डन बिकिनी भी पहनी है. इसकी कीमत लगभग 11,850 रुपये है.
बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण ने अपने एक नहीं, बल्कि कई रंग दिखाए हैं.
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका ने बिकिनी में फैंस का दिल जीता है.
पठान से पहले भी दीपिका कई मूवीज के गानों में बिकिनी पहनकर हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं,
बेशर्म रंग को लेकर कई संगठन बदलाव की मांग कर रहे हैं.
अब तक कंट्रोवर्सी दीपिका की फिल्मों के लिये लकी साबित हुई है. देखते हैं कि पठान के साथ क्या होता.