30 Jan 2023
Source - Yogen Shah
पठान का जश्न: मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं दीपिका, ऐसा क्या हुआ?
दीपिका के छलके आंसू
फिल्म पठान की सक्सेस आसमान छू रही है. फिल्म ने हफ्तेभर के अंदर ही 550 करोड़ की कमाई की है.
एक इंटरेक्शन के दौरान दीपिका पादुकोण फिल्म के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं.
दरअसल, इंटरेक्शन के दौरान फैंस ने शाहरुख...शाहरुख और दीपिका...दीपिका चिल्लाना शुरू कर दिया.
फिल्म की सक्सेस और चाहने वालों का इतना प्यार और इस तरह से चियर करना दीपिका के दिल को छू गया.
Heading 3
ये देख दीपिका इमोशनल हो गईं और छलकते खुशी के आंसू को पोंछने लगीं.
इंटरव्यू लेने वाले शख्स ने भी पूछा कि दीपिका इतनी इमोशनल हैं कि जब भी खुश होती हैं, तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.
दीपिका ने जवाब दिया, फैंस के मिले इतने प्यार और सपोर्ट को देखते हैं तो बहुत अच्छा लगता है.
लोगों से ऐसा रिएक्शन मिला...जो अपने आप में एक त्यौहार की तरह फील हो रहा है.
दीपिका ने इस दौरान फ्लोरल प्रिंट का गाउन पहना हुआ था, और बालों को वेट लुक में खुला रखा था, जो कि बेहद खूबसूरत लग रहा था.