30 Jan 2023
Source - Yogen Shah
पठान का जश्न मनाने आए शाहरुख खान, दीपिका ने चुपके से क्या कहा?
पठान का सक्सेस इंटरव्यू
पठान फिल्म का क्रेज सिनेमा लवर्स या यूं कहें शाहरुख खान लवर्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है.
हफ्ता भर भी नहीं हुआ है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 550 करोड़ के आंकड़े को पार चुकी है.
पठान की इतनी बड़ी सक्सेस को देखते हुए फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर ने मीडिया से पहली बार इंटरेक्शन किया.
जहां फिल्म की कास्ट शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद मौजूद थे.
Heading 3
मीडिया इंटरेक्शन के दौरान एक्टर्स की जमकर मौज मस्ती भी देखने को मिली.
लाइव में जहां शाहरुख खान बड़े ही कैंडिड अंदाज में दिखे, वहीं दीपिका भी फन करती दिखीं.
दीपिका कभी शाहरुख खान के कान में कुछ कहती दिखीं, तो कभी जॉन को कुछ बोलती नजर आईं.
वहीं इस बीच सभी के हंसीगुल्ले वाले मोमेंट्स भी देखने को मिले, जहां स्टार्स ने एक दूसरे के गाल भी खींचे.
पठान की तरह शाहरुख का चार्म यहां भी काम कर गया, फैंस उनका नाम लेकर चिल्लाते दिखे.