24 Jan, 2023
(PC: Instagram)
जब सालों पहले जूते के एड में दिखे थे शाहरुख, किसे पता था ये बनेगा किंग खान
इतना बदल गया शाहरुख का लुक
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दुनिया दीवानी है. उनके गुड लुक्स पर फैंस फिदा रहते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
शाहरख ने 80s में टेलीविजन सीरीज फौजी और सर्कस से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
टीवी पर फेमस होने के बाद शाहरुख कई एडवरटाइजमेंट में भी दिखे थे.
शाहरुख ने स्पोर्ट्स शूज के लिए भी एड किया था. ये एड किंग खान ने 90s में किया था.
शूज के इस एड में शाहरुख खान काफी दुबले-पतले दिखाई दे रहे हैं.
लेकिन तब से लेकर अब तक शाहरुख की पर्सनैलिटी और लुक्स में काफी बदलाव आए है.
शाहरुख ने अब 8 पैक एब्स बना लिए हैं. उनका लुक और भी किलर हो गया है.
वैसे पुराने और नए शाहरुख का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. शाहरुख चाकलेटी बॉय से मैच्योर मैन बन चुके हैं.
पठान में शाहरुख के लंबे, घुंघराले बालों पर तो फैंस अपना दिल हार चुके हैं. आपको कैसा लगा किंग खान का ट्रांसफॉर्मेशन?
ये भी देखें
दीपिका की बेटी का गुपचुप बनाया वीडियो, भड़कीं एक्ट्रेस-शख्स को घूरा, बोलीं- बंद करो
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....
58 की उम्र में कुंवारे सलमान, अधूरी रही लव स्टोरी? बोले- अभी तक नहीं हुआ सच्चा प्यार...
गुड न्यूज! बेटी की मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही परी का वेलकम कर खुशी से झूमा पति