25 Jan 2023
Source - Aaj Tak
पठान के नाम पर मची हाय-तौबा, कहीं जले पोस्टर, कहीं दूल्हा बने शाहरुख
पठान ने किया फैंस को क्रेजी
शाहरुख ने चार साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर पठान फिल्म से दस्तक दी है.
फिल्म को मिलते रिस्पॉन्स पर क्या ही कहने? हर ओर बस शाहरुख के ही चर्चे हैं.
फिल्म देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. थियेटर्स के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है.
कहीं शाहरुख के फैंस, पठान के नाम पर केक काट रहे हैं, तो कहीं थियेटर के बाहर बैनर लिए उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
तो वहीं कई लोग थियेटर में स्क्रीन के सामने ही पठान के गाने पर नाचते-झूमते दिख रहे हैं.
शाहरुख के लिए फैंस का पागलपन इस कदर है कि पठान के पोस्टर को दूल्हे की तरह सजा कर बग्घी पर सवार कर उनकी बारात तक निकाल दी.
लेकिन इस क्रेज से हटकर पठान के खिलाफ संगठनों का विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है.
मुंबई में रंगमहल टॉकीज के बाहर प्रदर्शन का असर होता दिखा. जहां पठान के पोस्टर को उतरवाया गया और फिल्म ना दिखाने की भी बात कही गई.
वहीं इंदौर के थियेटर्स के बाहर हिंदू संगठनों ने हाथ में डंडे लेकर, हनुमान चालीसा का पाठ कर धरना प्रदर्शन किया.