दोनों को एक साथ देख, फैन्स को 'करण- अर्जुन' की याद ताजा हुई है.
सोर्स- इंस्टाग्रामलेकिन क्या आपने एक चीज और फिल्म में और नोटिस की?
सोर्स- इंस्टाग्रामवह यह कि आमिर खान का भी 'पठान' से कनेक्शन है.
सोर्स- इंस्टाग्रामकैसे, हम आपको बताते हैं. आमिर खान की बहन निकहत हेगड़े अहम भूमिका में नजर आई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्रामनिकहत वही अफगान महिला हैं जिसकी कहानी पठान, दीपिका को सुनाते नजर आते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्रामफिल्म में अफगानी सूट, सिर से शॉल ओढ़े देख, हर कोई निकहत की एक्टिंग से इंप्रेस हो रहा है.
सोर्स- इंस्टाग्रामपठान और आमिर की बहन का हमें भी यह सीन बहुत अच्छा लगा है. आपको कैसा लगा?
सोर्स- इंस्टाग्राम