Source: Instagram
22 Feb 2023
'पठान' ने कमाए 1000 करोड़, फिर भी आमिर से हारे, रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन
पठान ने कमाए 100 करोड़, मगर...
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी जारी है. इसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमा लिए हैं.
देश में पठान 500 करोड़ पार कर गई है और वर्ल्डवाइड इसने 1000 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया है.
पठान रिलीज के पहले फेज में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. लेकिन...
इतना बड़ा कलेक्शन करने के बाद भी शाहरुख एक फिल्म की बराबरी नहीं कर पाएंगे. वे आमिर खान से जीत नहीं पाएंगे.
आमिर की दंगल ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा (2070.3 करोड़) कमाया है. अभी तक कोई हिंदी फिल्म ये रिकॉर्ड बीट नहीं कर पाई है.
पठान के लिए 2000 करोड़ के करीब का कलेक्शन करना बहुत बड़ा चैलेंज है. ये तकरीबन नामुमकिन सा है.
Video Credit: Instant Bollywood
4 हफ्तों से सिनेमाघरों में धमाल मचा रही पठान का बज अब धीरे धीरे कम हो रहा है. मार्च में कई बड़ी मूवीज आने वाली हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
दंगल ने इतना बड़ा कलेक्शन चीन में हुई शानदार कमाई की बदौलत किया है. वरना आमिर के लिए भी 2000 करोड़ के बिजनेस को छूना संभव नहीं था.
Video Credit: Instant Bollywood
चीन में आमिर का तगड़ा फैंडम है. वहां स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्में अच्छा कलेक्शन करती हैं. बाहुबली 2, RRR, केजीएफ 2 भी दंगल की बराबरी नहीं कर पाए.
Video Credit: Instant Bollywood
पठान को दंगल तक पहुंचने से पहले बाहुबली 2 (1788.06 करोड़), RRR (1170 करोड़), केजीएफ 2 (1208 करोड़) का सामना करना होगा.
Video Credit: Instant Bollywood