30 Jan, 2023
(PC: Instagram)
बॉक्स ऑफिस पर पठान की तबाही, शाहरुख के फैन ने थियेटर में उड़ाए नोट
पठान के लिए फैंस की दीवानगी
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.
Pic Credit: urf7i/instagram
4 साल बाद शाहरुख खान को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर है.
थियेटर्स के बाहर लंबी कतारें लगी हैं, सिनेमाघरों के अंदर का नजारा भी देखने लायक है.
जयपुर के राज मंदिर सिनेमा हॉल में पठान देखने पहुंचे एक शख्स ने फिल्म के बीच में ही पैसे लुटाने शुरू कर दिए.
सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़का पठान फिल्म देखने के दौरान थियेटर में नोट उड़ाने लगता है.
लड़का थियेटर में जो नोट उड़ा रहा है वो असली हैं या फिर नकली, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.
शाहरुख के लिए फैन की ऐसी दीवानगी वाकई में हैरान करने वाली है.
पठान की स्क्रीनिंग के समय सिनेमाघरों में दिख रहा नजारा भी इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा.
कहीं पर पठान की स्क्रीनिंग के दौरान लोग सीटें छोड़कर डांस कर रहे हैं.
एक जगह तो थियेटर के अंदर ही शाहरुख के फैंस ने पटाखे जला डाले. पठान जैसी दीवानगी पहले कभी देखने को नहीं मिली.
ये भी देखें
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन
Top News: उम्र में छोटी हीरोइनों संग कमल हासन का रोमांस, सारा-सिद्धांत का टूटा रिश्ता!
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल
पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...