19 Jan, 2023
(PC: Shah Rukh Khan/Gauri Khan Instagram)
महल से कम नहीं शाहरुख का 200 करोड़ का घर! अंदर से इतना आलीशान है 'मन्नत'
इतना आलीशान है शाहरुख का मन्नत
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का घर मन्नत फैंस के लिए किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं है.
Pic Credit: urf7i/instagram
H2 headline will continue
मुंबई आकर लोग शाहरुख के घर के बाहर तस्वीरें खिंचवाना कभी नहीं भूलते. आइए आपको किंग खान के घर की झलक दिखाते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
H2 headline will continue
शाहरुख खान का मन्नत अंदर से किसी राजमहल से कम नहीं है. उनके घर में हर वो लग्जूरियस चीज है, जो किसी महल में होती है.
Pic Credit: urf7i/instagram
शाहरुख ने फैंस को अपने घर के इस कमरे की झलक भी दिखाई थी. यहां वो बेटे अबराम खान संग मस्ती करते हैं.
मन्नत में मौजूद गौरी खान का ये वॉक-इन-वॉर्डरोब देखने लायक है. इसमें ड्रेसिंग भी है.
मन्नत की इस बालकनी में गौरी खान अपने छोटे बेटे अबराम खान संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिख चुकी हैं.
शाहरुख के मन्नत का बाथरूम इतना लग्जूरियस है कि आपको देखकर यकीन नहीं होगा.
शाहरुख खान का ड्रेसिंग एरिया काफी एलीगेंट है. मिरर के दोनों साइड कई सारी लाइट्स लगाई गई हैं.
रेडी होने के लिए शाहरुख के घर में ये आलीशान ड्रेसिंग रूम है, जिसकी झलक देखकर आप महलों को भूल जाएंगे.
शाहरुख के घर में ये कंफर्टेबल काउच है, जिसपर किंग खान फ्री टाइम में रेस्ट करते हैं.
मन्नत का डाइनिंग एरिया कुछ इस तरह दिखता है. 12 सीटर इाइनिंग टेबल सुपर क्लासी है.
मन्नत में ये एक प्रेयर रूम है. शाहरुख खान ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में भगवान गणेश का स्वागत किया था.
ये मन्नत की छत का एक हिस्सा है, जिसे गौरी खान ने लॉकडाउन में डिजाइन किया था.
मन्नत की टैरेस का ये एक हिस्सा है. जहां शाहरुख खान ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने परिवार संग तिरंगा लहराया था.
मन्नत की इस वॉल को गौरी खान ने डिजाइन किया है. इस दीवार की थीम ब्लैक एंड व्हाइट रखी है.
ये भी देखें
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू
4 शादियां-कई गर्लफ्रेंड्स, प्यार में 'इमोशनल फूल' बना एक्टर, बोला- मानता हूं कि...
पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...