23 Jan, 2023
(PC: Instagram)
90 हजार की मिनी ड्रेस, 56 हजार की हील्स, शाहरुख की बेटी का लुक है किलर
चर्चा में सुहाना और शनाया का लुक
बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान और शनाया कपूर ने हाल ही में दुबई में केंडल जेनर के साथ पार्टी की.
Pic Credit: urf7i/instagram
सुहाना और शनाया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों का ग्लैमरस लुक देखने लायक है.
सुहाना खान इस दौरान बेबी पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दीं. वे स्टनिंग लग रही हैं.
सुहाना की पिंक ड्रेस पर सिल्वर स्टोन की स्ट्रीप हैं, जिसने उनकी ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
सुहाना की इस ड्रेस की कीमत $1,150 है, जो इंडियन करेंसी के हिसाब से 93,123 रुपये है.
सुहाना खान की एलेक्जेंडर वैंग हील्स की कीमत 56,560 रुपये है.
सुहाना के साथ शनाया कपूर का सिजलिंग लुक भी चर्चा में बना हुआ है. शनाया पार्टी में ऑफ शोल्डर ऑरेंज ड्रेस में दिखी थीं.
शनाया कपूर की स्टनिंग ड्रेस Self-Potrait लेबल की है. क्रीम मिडी ड्रेस की कीमत 38,122 रुपये है.
शनाया ने अपने ग्लैमरस लुक को न्यूड मेकअप और स्लीक पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया.
बेस्ट फ्रेंड शनाया और सुहाना दोनों का लुक ही सुपर ग्लैमरस है. आपको किस का स्टाइल ज्यादा पसंद आया?
ये भी देखें
टॉपलेस फोटोशूट में छाई एक्ट्रेस, अदाओं पर फिदा फैंस, करीना कपूर के भाई को कर चुकी डेट
नताशा स्टेनकोविक ने जिम में बहाया पसीना, इंटेंस वर्कआउट देख फैंस के छूटे पसीने
बेटे की सुसाइड के बाद बर्बाद हुई जिंदगी, एक्टर का छलका दर्द, बोला- मैं तबाह...
22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...