Source: Instagram
2 March 2023
जब शाहरुख खान ने नेशनल टीवी पर काटी प्याज, क्या आपने देखा?
शाहरुख का ये टैलेंट देखा है क्या?
शाहरुख खान को फिल्मों में रोमांस और एक्शन करते तो सभी ने देखा है, लेकिन क्या कभी किंग खान को प्याज काटते देखा है?
जी हां, एक्टिंग के साथ शाहरुख का कुकिंग और घर के कामों में भी कोई जवाब नहीं है. फिल्मों के साथ शाहरुख रियल लाइफ के भी किंग हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इतने शानदार तरीके और तेजी से प्याज काटते हैं कि आप देखकर चौंक जाएंगे.
शाहरुख कुछ साल पहले किसी रियलिटी शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां किंग खान ने अपने खास टैलेंट से लोगों का दिल जीत लिया था.
शो में शाहरुख और दीपिका ने प्याज काटने का चैलेंज लिया था और इस चैलेंज में शाहरुख ने इतनी तेज रफ्तार से प्याज काटी कि लोगों की आंखें खुली रह गईं.
शाहरुख के फैन क्लब पर उनका प्याज काटते हुए पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
Video Credit: Instant Bollywood
शाहरुख बहुत तेजी से पहले प्याज का छिलका उतारते हैं और फिर उसे काटते हैं. शाहरुख के इस टैलेंट पर लोग फिदा हो गए हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
शाहरुख के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- और कितनी वजहें चाहिए लोगों को ये मानने के लिए कि वो ही किंग हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
एक दूसरे यूजर ने लिखा- एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे. अन्य यूजर ने लिखा- अब तो कुकिंग सीखनी पड़ेगी.
Video Credit: Instant Bollywood
शाहरुख खान का ये टैलेंट आपको कितना पसंद आया?
Video Credit: Instant Bollywood