बालों से बनी ड्रेस में छाई एक्ट्रेस, कान्स 2025 में बिखेरा जलवा, टिकी रह गईं सबकी नजरें

17 May 2025

Credit: Getty Images\ Instagram

एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना धमाकेदार डेब्यू किया. 

कान्स में छाईं पारुल 

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पारुल ने अपने ड्रामेटिक लुक से हर किसी को हैरान किया. तरह-तरह की हेयर एक्सटेंशन बेचकर करोड़ों कमाने वाली पारुल अपनी ड्रेस के जरिए अपने बिजनेस को रिप्रेजेंट करती नजर आईं. 

Credit: Credit name

जी हां, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट पर पारुल बालों से बनी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर पहुंचीं. डीप प्लंजिंग नेकलाइन और बॉडी हगिंग ड्रेस में पारुल सुपर स्टनिंग लगीं. 

Credit: Credit name

ड्रेस में नीचे के हिस्से में बालों से बनी अलग-अलग लेंथ की चोटियां लटकी हुई हैं. पारुल की इस यूनिक ड्रेस को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. 

Credit: Credit name

बता दें कि इस आउटफिट का आइडिया खुद पारुल का ही था. उनके आइडिए को डिजाइनर मोहित राय और रिद्धि बंसल ने रियलिटी में बदला. 

Credit: Credit name

Brut संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उन्होंने कान्स रेड कारपेट पर बालों से बनी ड्रेस ही क्यों पहनी? पारुल बोलीं- मैं एक इंटरप्रेन्योर हूं. मेरी निश हेयर नाम से कंपनी है.

Credit: Credit name

मैं हेयर एक्सटेंशन्स बनाती हूं, तो मैंने खुद के उन्हीं बालों से ड्रेस बनाई है. ये मेरी अपनी स्टोरी है. मेरे विजन को डिजाइनर मोहित राय और रिद्धि बंसल ने ड्रेस में उतारा है.

Credit: Credit name

पारुल ने बालों से बनी ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स कैरी कीं. हेयर बन और सटल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. पारुल ने स्टड ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को फाइनल टच दिया. 

Credit: Credit name

पारुल के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस पारुल की सोच और विजन को जमकर सराह रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई हुई हैं. 

Credit: Credit name