शोबिज से बनाई दूरी, करोड़ों का कर रही बिजनेस, इस यूट्यूबर को दे बैठी दिल?

2 Dec 2024

Credit: Parul Gulati

'हक से', 'बंदी युद्ध के' और 'गर्ल्स हॉस्टल' फेम पारुल गुलाटी शोबिज को अलविदा कह चुकी हैं. बिजनेसवुमन बन गई हैं. 

रिश्ते में एक्ट्रेस

पारुल ने हेयर एक्स्टेंशन का बिजनेस साल 2017 में शुरू किया था. शो 'शार्क टैंक इंडिया' में भी ये आई थीं. वहां से इनका बिजनेस ऊचांइयां छूने लगा.

पारुल, करोड़ों का बिजनेस कर रही हैं. पारुल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, पारुल, यूट्यूबर आशीष चंचलानी को डेट कर रही हैं. 

आशीष के यूट्यूब पर 3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इन्होंने साल 2014 में कॉन्टेंट क्रिएशन की शुरुआत की थी. कुछ दिनों पहले पारुल और आशीष दोनों ही डिनर डेट पर स्पॉट हुए.

सिर्फ इतना ही नहीं, पारुल की कई पोस्ट्स पर आशीष ने कॉमेंट किए हुए हैं. बदले में पारुल ने किस वाली इमोजी पोस्ट की हुई है.

पारुल, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं. एक वीडियो पर आशीष ने कॉमेंट किया. 

फैन्स का कहना है कि अगर ये दोनों डेट कर रहे हैं तो बता दें. हम भी खुश हो जाएंगे. जल्द ही शादी की खबर दें. हालांकि, पारुल और आशीष की ओर से इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है.