20 June 2025
Credit: Instagram
सोनी टीवी का शो 'CID' फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो में काम कर चुके हर एक्टर को ऑडियंस का प्यार मिला है और उन्हें खूब फेम भी मिला है.
कुछ समय पहले शो में एसीपी आयुष्मान बनकर आए एक्टर पार्थ समथान को भी फैंस ने बेहद पसंद किया. वो भले ही थोड़े समय के लिए शो का हिस्सा बने थे लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में अच्छा खासा जंप देखने को मिला.
हाल ही में पार्थ ने शो के बाद मिली पॉपुलैरिटी और फैंस के रिएक्शन पर बात की है. एक्टर ने बताया है कि उन्हें शो खत्म होने के बाद फैंस से अजीब रिक्वेस्ट आई थी.
भारती सिंह के पॉडकास्ट में पार्थ ने कहा, 'CID के कारण मुझे लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हैरानी की बात ये है कि इस शो को बहुत लोग काफी सीरियस भी लेते हैं.'
'मुझे कई लोग मैसेज किया करते हैं. एक फैन ने मुझे लिखा था कि मुझे लगता है आप ही मेरी मां का मर्डर केस सुलझा सकते हैं. आप प्लीज मुझे अपना नंबर दीजिए. आप ही मेरी आखिरी उम्मीद हो.'
पार्थ ने आगे ये भी बताया कि फैंस उन्हें मैसेज करके शो में कौन गद्दार है, ये भी बताते हैं ताकि वो अपनी टीम में से उसे ढूंढकर पकड़ सकें. वहीं कई लोग शो में फीमेल CID ऑफिसर प्ले कर रही एक्ट्रेस का भी नंबर मांगते हैं.
पार्थ ने शो में कुछ समय के लिए एसीपी प्रद्युमन की जगह ली थी जिनका शो में सफर खत्म होता दिखाया गया था. हालांकि कुछ समय के बाद वो शो में एक चौंकाने वाले ट्विस्ट के कारण वापस आ गए थे.