एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नए कपल की जोर शोर से चर्चा है. पार्थ समथान और खुशाली कुमार के डेटिंग की खबरें हैं. दोनों अपने रिश्ते को नया मोड़ देने वाले हैं.
Credit: Instagram
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्थ और खुशाली की शादी इस साल दिसबंर या अगले साल जनवरी में होने की संभावना है.
उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बहन की शादी ग्रैंड होने वाली है.
शादी के मामले को तूल पकड़ता देख खुशाली का रिएक्शन आया है. वो लिखती हैं- मुझे अफवाहें पसंद हैं. अपने बारे में वो चीजें पता चलती हैं जो आपको पता नहीं होतीं.
पार्थ-खुशाली ने साथ में म्यूजिक वीडियो 'पहले प्यार का पहला गम' किया था. चर्चा है गाने की शूटिंग के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे.
पार्थ नामी टीवी एक्टर हैं. वो ये है आशिकी, प्यार तूने क्या किया, कसौटी जिंदगी की 2 जैसे हिट शोज का हिस्सा रहे. फिल्म घुड़चढ़ी से वो फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं.
वहीं खुशाली ने फिल्म धोखा- राउंड द कॉर्नर से बॉलीवुड डेब्यू किया. एक्ट्रेस अपनी ब्यूटी और ग्लैमरस इमेज के लिए भी फेमस हैं.
पार्थ की लव लाइफ कंट्रोवर्सियल रही है. उनका नाम प्रोड्यूसर विकास गुप्ता संग भी जुड़ा था. एकता कपूर ने दोनों का रिलेशन कंफर्म किया था.
सोशल मीडिया में पार्थ-विकास की किसिंग फोटोज वायरल हुई थीं. कोजी फोटोज में पार्थ प्रोड्यूसर को गाल पर किस करते दिखे थे.