इन सेलेब्स ने बीच में छोड़ा सुपरहिट शो, पॉपुलैरिटी पर पड़ा फर्क, किसकी क्या रही वजह?

12 MAY 2025

Credit: Instagram

बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच इंडस्ट्री में पहचान बनाना किसी भी सेलेब के लिए आसान नहीं होता. सितारों की यही ख्वाहिश होती है कि उनका शो हिट हो जाए और वो फैंस के दिलों में अपनी जगह बना लें. 

इन सितारों ने छोड़ा शो

Credit: Credit name

लेकिन कई ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने करियर के पीक पर अपने सुपरहिट शो को टाटा, बाय-बाय कह दिया है. आइ जानते हैं इस लिस्ट में कौन से सितारे शामिल हैं. 

टीवी एक्टर पार्थ समथान ने कुछ समय पहले ही टीवी के सुपरहिट शो CID 2 में एसीपी आयुष्मान बनकर धांसू एंट्री की थी. हालांकि, उनके शो में एंट्री करने पर विवाद भी हुआ था.

शिवाजी साटम यानी सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन को रिप्लेस करने पर लोगों ने पार्थ को ट्रोल किया था. कास्टिंग विवाद के बाद पार्थ ने कुछ ही समय में टीवी का सुपरहिट शो सीआईडी छोड़ने का फैसला किया है. 

पार्थ ने खुद शो छोड़ने की बात को कंफर्म किया है. पिंकविला संग बातचीत में पार्थ ने कहा-CID जैसे कल्ट शो का हिस्सा बनना एक शानदार एक्सपीरियंस रहा है. भले ही थोड़े समय के लिए हो. मैं शो में कुछ ही एपिसोड के लिए आया था. 

बता दें कि टीवी एक्टर मनीष गोयल के भी अनुपमा शो छोड़ने की खबरें हैं. ऐसे में इंडिया फोरम संग बातचीत में मनीष ने कंफर्म किया कि वो शो में कुछ ही एपिसोड्स के लिए आए थे. 

उनके किरदार को शो में 4 महीने के लिए रहना है, जिसमें से 3 महीने हो चुके हैं. हालांकि, अब मनीष का किरदार शो में एक्सटेंड होगा या नहीं...इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

बता दें कि सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु असोपा भी अपने हिट शो 'कैसा है ये रिश्ता अनाजाना' 10 महीने में ही छोड़ चुकी हैं. एक्ट्रेस मुंबई छोड़कर बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं. 

फेमस एक्ट्रेस दिशा वकानी ने टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' करियर के पीक पर छोड़ दिया था. मां बनने के बाद 2017 में एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव पर गई थीं. मगर फिर उन्होंने कमबैक नहीं किया. 

हिना खान ने भी अपना सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बीच में ही छोड़ दिया था. उनके शो छोड़ने पर फैंस को तगड़ा झटका लगा था.

कपिल शर्मा संग लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने भी कॉमेडी का सबसे बड़ा शो  'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया था. उनके जाने से शो की टीआरपी पर काफी बुरा असर पड़ा था.